बस्तर कमिश्नर ने निर्माणाधीन मक्का प्रोसेसिंग प्लांट का किया निरीक्षण
*प्लांट के निर्माण से किसानों को मिलेगा सीधा फायदा*
*स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार*
रायपुर, 01 जून 2023/ प्रदेश का सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट कोंडागाँव जिले के ग्राम कोकोड़ी में बन रहा है। आज निर्माणाधीन मां दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण सहकारी समिति द्वारा संचालित इथेनॉल संयत्र निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे बस्तर के कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि इस प्लांट में पूरे बस्तर संभाग के मक्के का उपयोग होगा। इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से 60 से 70 हजार किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। नए रोजगार का सृजन होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी तकनीकी मापदण्डों का परिपालन करने सहित गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए प्लांट निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का भी अवलोकन किया और प्रगति ...