रतनपुर भाजपा पार्षद की साजिश रेप के आरोपी भतीजे को छुड़ाने दोषी अधिकारियों पर हो करवाई शिव सेना
रतनपुर बलात्कार कांड मामले में षड्यंत्रकारीया को भी जेल भेजा जाए। चंद्रमौली मिश्रा शिव सेना प्रदेश महासचिव रायपुर, विगत दिनों रतनपुर में एक निवर्तमान भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के भतीजे आफताब मोहम्मद द्वारा एक हिंदू अवयस्क बालिका का बलात्कार कर दिया गया। भाजपा पार्षद द्वारा बलात्कार की शिकार हुई प्रार्थी को डर, भय ,प्रलोभन देकर बलात्कार के मामले में समझौते का प्रयास किया गया। किंतु बलात्कार पीड़िता बलात्कारियों के दबाव में नहीं आई ।जिस पर बलात्कारी का चाचा जो कि भाजपा का पार्षद है के द्वारा रतनपुर थानेदार से सांठगांठ कर रायपुर निवासी अपने रिश्तेदार को रतनपुर में बुलाकर एक बालक से बलात्कार पीड़िता की मां के नाम पर फर्जी रिपोर्ट लिखवाया गया कि लगभग 50 वर्षीय बलात्कार पीड़िता की मां ने बलात्कारी के 10 वर्षीय रिश्तेदार बालक के साथ बलात्कार किया है ।जो कि प्रथम दृष्टया ही संदेहास्पद है ।किंत...