उड़ीसा ट्रेन दुर्घटना रेल मंत्री इस्तीफा दे शिव सेना
विगत् शुक्रवार रात्रि उड़ीसा के बालासोर में घटित ट्रेन दुर्घटना अत्यन्त पीड़ादायक है और फिर एक बार रेल्वे की सुरक्षा प्रणाली / सिग्निलिंग प्रणाली / संवादहीनता पर प्रश्न खड़े करती है, क्या वजह है कि कोरोमंडल के बेपटरी होकर डिब्बों के पटरियों पर पलट जाने की सूचना समय सीमा पर आसपास के स्टेशनों को क्यों नहीं पहुंच सकी गुलामी के समय बिछी रेल पटरियों के आधुनिकीकरण पर जो धन खर्च किया जाना चाहिए वह चहेते कुबेरों की तिजोरी पर पहुंच रहा है यह एक विचारणीय प्रश्न है. ट्रेनों की लेटलतीफी और यात्रा में असुरक्षा इस पर रेल मंत्रालय का ध्यान नहीं है। शिवसेना के प्रदेश महासचिव ने कहा है कि 50 वर्ष पुरानी रेल पटरियों पर रेल सफर अत्यन्त असुरक्षित है और दावा है कि बुलेट ट्रेन चलायी जावेगी तो क्या अनगिनत रेलयात्रियों के शवों को देखना चाहती है यह सरकर ? फिर क्या कारण है कि "कवच' प्रणाली का उपयोग इस व्यस्त रे...