BJP पर बरसे मंत्री लखमा: कवासी ने कहा- ओम माथुर न तो रमन सिंह, राजेश मूणत और न केदार को लाए साथ, अपने साथियों पर ही भरोसा नहीं…कोई भी पोंगा पंडित आ जाए, फर्क नहीं पड़ेगा..
https://youtu.be/vgHifohBgVA
राजेश कुमार अंतागढ़
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा अंतागढ़ पहुंचे. अंतागढ़ के मद्रसीपारा में 3 मूर्तियां रानी दुर्गावती, गेंदसिंह और वीर गुण्डाधुर का अनावरण किया. यहां कवासी लखमा भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बस्तर दौरे पर हैं, लेकिन वे अपने साथ न तो रमन सिंह, राजेश मूणत और केदार कश्यप को अपने साथ लेकर नहीं जा रहे हैं. उन्हें अपने साथियों पर भरोसा नहीं है.
लखमा ने कहा कि हमारे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के साथ ही सब मिल कर दौरा करते हैं, क्या भाजपा के लोग प्रधानमंत्री के नाम से चुनाव लडेंगे, कितना भी घूम लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के दौरे को लेकर बोले की कोई भी पोंगा पंडित आ जाए कोई फर्क नहीं पड़ेगा. छत्तीसगढ़ में केवल एक ही आदमी है वो है कका
वहीं मंत्री लखमा ने अरविंद न...