राजीव युवा मितान क्लब : युवा शक्ति को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने की देश में अब तक की सबसे बड़ी पहल
*सवा तीन लाख से अधिक युवा छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब से जुड़कर गढ़ रहे नवा छत्तीसगढ़*
*युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक रूप देकर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सोच पर बने मितान क्लब*
*रचनात्मक कार्यों के लिए 132 करोड़ रुपए की राशि दी गई 13242 युवा मितान क्लब को*
*शहरों और गाँवों में अपनी रचनात्मक ऊर्जा से बना रहे बेहतर माहौल*
रायपुर, 01 सितम्बर 2023/ देश में युवा शक्ति को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने की अब तक की सबसे बड़ी पहल छत्तीसगढ़ राज्य में की गई है। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को बिना युवा शक्ति के सहयोग के पूरा नहीं किया जा सकता था। प्रदेश के नव निर्माण के लिए युवा शक्ति को जोड़ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 13 हजार 242 राजीव युवा मितान क्लब बनवाये हैं। इन मितान क्लबों से रचनात्मक कार्यों में सहभागिता के लिए प्रदेश के 3 लाख 32 हजार 242 युव...