कांग्रेस सरकार के कुशासन और वादाखिलाफी का अंत जनता अपने मताधिकार से करेगी : डॉ.रमन सिंह
*सेवा संकल्प पत्र से मैनें अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा है, पांच वर्षों तक ठेकेदारी और भ्रष्टाचार करने वाले अपना रिपोर्ट कार्ड कब प्रस्तुत करेंगे : भावना बोहरा*
कवर्धा
आज पांडातराई स्कूल ग्राउंड में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने पंडरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में विजय संकल्प रैली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पंडरिया विधानसभा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे.
डॉ. रमन सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने राजनीतिक जीवन में जिस भी विधानसभा से विधायक बना चाहे मुख्यमंत्री बना पंडरिया विधानसभा की जनता का अपार स्नेह और समर्थन मुझे हमेशा मिलता रहा. आप सभी ने जो मुझे इतना समर्थन दिया है उसके प्रति मैं आभारी हूँ और आज आप सभी से मैं निवेदन करने आया हूँ, आप सभी पंडरिया ...