नारायणी – चरामेति ने “कोपलवाणी” के मूक – बधीर बच्चों के साथ मनाई दिवाली एवं पार्थ का जन्मदिन
नारायणी साहित्यिक संस्थान एवं चरामेति फाउंडेशन ने डंगनिया स्थित कोपलवाणी संस्था में अध्ययनरत मूक - बधीर बच्चों के साथ दिवाली मनाई।
राजेन्द्र ओझा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर बच्चों को न केवल फल - मिठाई आदि वितरित किए गए अपितु उपस्थित हनी, रचना, देवांश, विष्णु, राहुल सहित सारे बच्चों ने फूलझडी, रस्सी, अनार, चकरी आदि फटाके फोड़कर भी खूब मस्ती की। बच्चों ने अपनी साइन लेंग्वेज में मास्टर पार्थ ओझा को तीसरे जन्मदिन की बधाई भी दी और पार्थ की तरफ से संस्था की जरूरत टाट पट्टी भेंट की गई।
इस अवसर पर डॉ. मृणालिका ओझा, रौशन बहादुर सिंह, किशोर साल्वे, जी. पी. अखिलेश, किअंश, ह्रषीक, रौशनी, अंजली शुक्ला, नीता विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। कोपलवाणी की संचालिका पद्मा शर्मा एवं प्रबंधक कुन्दन सिंह ठाकुर ने दोनों संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।...