कवर्धा से बिलाईगढ़ विधानसभा में मतदान देने के लिए आया डनसेना परिवार
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 नवम्बर 2023/ छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के विधानसभा निर्वाचन में 17 नवम्बर को बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वतन्त्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हुआ। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं बलौदाबाजार जिले के अंतिम मतदान केंद्र ग्राम रिकोकला में लोकतंत्र के इस महापर्व में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। गांव के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी मतदान के लिए सुबह से लाइन लगा कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम रिकोकला के गुलाब डड़सेना परिवार ने भी कवर्धा से पहुँचकर कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुलाब डड़सेना कवर्धा में जिला जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदस्थ है। वही इसके अलावा ग्राम में अन्य शासकीय सेवको ने भी इस महापर्व में भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि वनांचल क्षेत्र का ग्राम रिकोकला बलौदाबाजार बाजार में शामिल है, लेकिन विधानसभा बिलाईगढ़ में शामिल है। इस मतदान के...