कलेक्टर ने तहसील कार्यालय बगीचा के सहायक ग्रेड-03 इलियाजर राम को किया निलंबित
तहसीलदार को अमर्यादित शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने के मामले में की गई कार्यवाही
जशपुरनगर 07 अगस्त 2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने तहसील कार्यालय बगीचा के सहायक ग्रेड-03 श्री इलियाजर राम को तहसीलदार को अमर्यादित शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
विदित हो कि कार्यालय तहसीलदार बगीचा प्रतिवेदनानुसार श्री इलियाजर राम, सहायक ग्रेड-03, तहसील कार्यालय बगीचा के द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों में सही तरीके से संधारण नहीं किये जाने के कारण तहसीलदार के पत्र 09 जुलाई .2024 के तहत् श्री इलियाजर को प्रकरणों के सही संधारण हेतु समझाइस दिया गया था। उसके बाद भी उनके द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों में आदेशिका में परिपालन में लापरवाही बरती गई। जिसके संबंध में तहसीलदार बगीचा के पत्र 31 जुलाई .2024 के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रकरणों एवं स...