ग्रामीण विधानसभा के लिए 50 करोड़ के निर्माण कार्य स्वीकृत करायाः साहू
ग्रामीण विधानसभा के लिए 50 करोड़ के निर्माण कार्य स्वीकृत करायाः साहू
- रायपुर प्रेस क्लब के ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में शामिल हुए रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक मोतीलाल साहू
- प्रेस क्लब के कांफ्रेस हाल के जीर्णोंद्धार के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा
पत्रकारों के सवालों का जवाब देने हुए विधायक श्री मोतीताल साहू ने बताया कि पूरे प्रदेश में उनका विधानसभा क्षेत्र बिल्कुल अनोखा है. ग्रामीण विधानसभा का क्षेत्र शहर के चारों को फैला है. इसके दायरे में 14 ग्राम पंचायत, 1 नगर पंचायत, रायपुर नगर निगम के 15 वार्ड और बीरगांव नगर निगम सहित औद्योगिक क्षेत्र आते हैं.
चूंकि क्षेत्र बड़ा और चारों ओर फैला हुआ है, इसलिए सबकी नजर ग्रामीण क्षेत्र पर टिकी है. क्षेत्र में समस्याएं भी कई हैं. लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. सड़क, बिजली, पानी की कमी है. इन सभी समस्याओ...