जिले में शुरू हुई 21वीं पशु संगणना कार्य, 68 प्रगणक और 15 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए

धमतरी । जिले में 21 वीं पशु संगणना बीते दिनों शुरू हो गई है। इसके तहत पशुपालन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी घर-घर जाकर घरेलु पशु-पक्षियों की गणना करेंगे। इस कार्य के लिए जिले में 68 प्रगणक और 15 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एम.एस. बघेल ने बताया कि पशु गणना के लिए सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं पीएआईडब्ल्यू को प्रगणक एवं अतिरिक्त उपसंचालक, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों को सुपरवाइजर बनाया गया है। साथ ही डॉ. जी.पी.सूर्यवंशी, अतिरिक्त उप संचालक को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि पशुओं की गणना प्रत्येक पांच वर्ष में एक बार की जाती है। पशु गणना से यह पता चलता है कि किस क्षेत्र में किस प्रकार के पशु-पक्षी का पालन किया जा रहा है। पशु-पक्षियों की संख्या एवं नस्ल की जानकारी के आधार पर मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पशुपालन से संबंधित योजना तैयार किया जाता है। जिससे पशुपालक योजना का लाभ लेकर अपने आजीविका एवं अतिरिक्त आय में वृद्धि कर सकते है। इस बार पशुओं की गणना आधुनिक तकनीक से मोबाईल ऐप के माध्यम से पशुपालको के घर जाकर प्रगणक द्वारा किया जाएगा। जिले के सभी गांव एवं शहरी वार्ड के प्रत्येक घर जाकर पशुधन गण्ना से संबंधित आकड़े एकत्रित किए जाऐंगे।

उपसंचालक ने बताया कि पशु गणना के दौरान प्रगणक पशुपालकों के घर जाकर पशुओं के संबंध पशुपालकों के नाम, पता, आय, व शिक्षा इत्यादि संबंधी जानकारी लेंगे। इस क्रम में पशुओं की संख्या, पशु के नस्ल, लिंग, उम्र व रंग आदि की जानकारी भी ली जावेगी। साथ ही ग्राम एवं वार्डो में घुमंतु पशुओं की गणना की जावेगी। संगणना कार्य हेतु विभागीय अमले, पशु सखी, कोटवार, सरपंच एवं ग्राम सचिव के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उप संचालक ने सभी पशुपालक एवं किसानों से अपील की है कि अपने ग्राम व वार्डो में पहुंचे प्रगणकों को पशु मालिक एवं पशुओं से संबंधित जानकारी देने में सहयोग प्रदान करेंगे।

  • Related Posts

    युवा उत्सव का अर्थ युवाओं की प्रतिभाओं को उजागर करना है-विधायक सिहावा अंबिका मरकाम

    नगरी में आयोजित किया गया विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव धमतरी 06 दिसम्बर 2024/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी…

    विष्णु के सुशासन और मोदी की गारंटी में प्रदेश में हो रहा है लगातार विकास कार्य : मंत्री जायसवाल

    मरवाही में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 3 करोड़ और जिला चिकित्सालय के लिए 35 करोड़ रूपए की घोषणा 43.10 करोड़ रुपए की लागत के 37 कार्यों का हुआ भूमिपूजन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *