Saturday, September 30

24 सितंबर को बिलासपुर में हिंदू धर्म आचार्य सम्मेलन में जुटेंगे साधु संत महंत पुजारी

अखिल भारतीय संत समिति विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में सनातन हिंदू धर्म आचार्य सम्मेलन दिनांक 24 सितंबर 2023 रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर कोनी बिलासपुर में होने जा रहा है
अखिल भारतीय संत समिति के महंत श्री वेद प्रकाश जी एवं स्वामी राजेश्वरानंद सह सचिव अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़
संस्थापक श्री सुरेश्वर महादेव पीठ को रायपुर एवं बलौदा बाजार का प्रभारी नियुक्त किया जिसमें अपने पवित्र हिंदू धर्म हिंदू संस्कृति एवं हिंदू समाज का संरक्षक कर हिंदू राष्ट्र की सर्वांगिन उन्नति करने के लिए कटिबंध हो सके समाज में व्याप्त वर्तमान संकट जैसे धर्मांतरण जिहाद लव जिहाद जनसंख्या संतुलन गौ तस्करी हिंदू समाज के ऊपर होने वाले सांस्कृतिक आक्रमण धर्मांतरण का सामना कर उसे पर विजय प्राप्त किया जा सके
इसमें सभी पूज्य धर्माचार्य संत महंत पुजारी पुरोहित महापात्र कथा वाचक गुरु ज्योतिषी मंदिरों के संचालक गण जनजाति क्षेत्र के माटी पुजारी पांडा बेग गुनिया पूज्यपद जनों का प्राप्त स्तरीय एकदिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इसमें स्वामी राजेश्वरानंद जी ने कहा कि हम सभी का यही संकल्प रहेगा कि मैं हिंदू हूं क्योंकि मेरे देश का नाम हिंदुस्तान और भारत है भारत हिंदू राष्ट्र है और इसे संवैधानिक दृष्टि से हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए हिंदू समाज का साप्ताहिक एकत्रित कारण प्रत्येक मंगलवार को ठीक 7:00 बजे अपने पड़ोस के मंदिर अथवा पवित्र स्थान धर्म पर श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और बैठक करें अपने घर में परिवार में सप्ताह में कम से कम एक बार संगत एवं पंगत करें इस समय टीवी और मोबाइल बंद रखें यह धरती मेरी मातृभूमि है और माता-पिता वह बड़े बुजुर्ग मेरे भगवान स्वरूप है इसलिए मैं प्रतिदिन प्रात काल प्रणाम करूंगा और उनकी जीवन भर सेवा करूंगा मैं प्रतिदिन अपने माथे पर तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलूंगा और सभी को राम-राम का कर अभिवादन करूंगा मेरे सभी देवी देवता शास्त्र एवं शास्त्रधारी हैं अतः मैं अपने घर में अपनी देवी देवताओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए शास्त्र एवं शस्त्र संभाल कर रखूंगा मां एक सशक्त सनातनी हिंदू और देशभक्त होने के नाते देश विरोधी हिंदू विरोधी गौ तस्कर मत अंतर कार्य में लिफ्ट व्यक्तियों एवं संस्थाओं की पहचान कर उन पर उचित कार्रवाई के लिए प्रकाश प्रयास करूंगा क्या उनसे संपूर्ण रूप से आर्थिक सामाजिक धार्मिक राजनीतिक या किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं रखूंगा भारत माता की जय हो यह इस प्रकार का संकल्प भी रहेगा जिसके लिए स्वामी राजेश्वरानंद जी और वेद प्रकाश जी तीन दिवसीय यात्रा जिसमें रायपुर के चारों विधानसभा एवं बलौदा बाजार विधानसभा के आसपास के क्षेत्र का दौरा करेंगे जिनके साथ आचार्य दिलेश एवं शिवम शर्मा शुभम शर्मा आचार्य ललित पांडे आचार्य कामता प्रसाद साथ रहेंगे इसके लिए मैं सभी शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों से भी अनुरोध करूंगा कि हम सभी का सहयोग करें
सूचना अवधि दिनांक 24 सितंबर रविवार प्रातः 9:00 बजे से संध्याकालीन5:30 बजे तक
कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक 11:30 बजे से 12:30 बजे तक दो सत्रों की बैठक
भोजन प्रसादी 12:30 बजे से 2:00 बजे तक
धर्म सभा 2:00 बजे से 5:00 बजे के बीच होगी पूज्य बड़े संतों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा
भारत माता की जय सच्चिदानंद भगवान की जय गौ माता की जय श्री राम जन्मभूमि की श्री कृष्ण जन्मभूमि की जय काशी विश्वनाथ की जय पवनसुत हनुमान की जय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *