38वां दीक्षांत समारोह में बस्तर आईजी ने नव आरक्षकों को दिलाई शपथ

जगदलपुर। नव आरक्षकों की दीक्षांत परेड समारोह में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. द्वारा परेड निरीक्षण पश्चात नव आरक्षक को देश एवं समाज की प्रति समर्पित होकर ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक सेवा देने की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को बस्तर आईजी द्वारा ईनाम से पुरूस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के विभिन्न वाहिनीयों के 40 नव आरक्षकों को विगत 10 महीने से कानून व्यवस्था, पुलिस और समाज, पुलिस प्रक्रिया, मैप रीडिंग, पीटी. परेड, योगा, ड्रिल, हथियारों के कुशल संचालन आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाकर, इन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से दक्ष किया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने दीक्षांत परेड में शामिल नव आरक्षकों को कर्तव्य निर्वहन, जनता की जान-माल की रक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था तथा राष्ट्र की अखण्डता एवं एकता की रक्षा करने हेतु समर्पित होकर कार्य करने की समझाईश दी गई तथा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक करने पर सभी नव आरक्षकों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशिक्षण शाला लालबाग जगदलपुर की वर्ष 1993 में स्थापना पश्चात् आज दिनांक तक 38वां बुनियादी प्रशिक्षण संचालित किया जाकर कुल 6302 नव आरक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। दीक्षांत परेड समारोह में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बीएस. ध्रुव, सेनानी पुलिस प्रशिक्षण शाला लालबाग, जगदलपुर एमआर. मंडावी एवं अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Related Posts

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र हेतु रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

जगदलपुर, 23 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के तहत जिला पंचायत सदस्य…

नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत व्यय प्रेक्षक नियुक्त

जगदलपुर, 23 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत बस्तर जिले के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय आयुक्त वाणिज्यिक कर छत्तीसगढ़ श्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *