3950 युवाओं ने अग्निवीर बनने दिखाया कौशल

दुर्ग 05 दिसंबर 2022/ सेना भर्ती रैली में युवाओं का अपूर्व उत्साह दुर्ग जिले में दिख रहा है। सेना भर्ती स्थल के पास बड़ी संख्या में युवा अपना कौशल दिखाने पहुंच रहे हैं।   सेना भर्ती में आज 6150 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था इसमें 3950 युवा भर्ती रैली में भाग लेने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि इन युवाओं के रूकने और भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गई है और सारी व्यवस्थाओं की निरंतर मानिटरिंग कराई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपसंचालक जनशक्ति नियोजन श्री राजकुमार कुर्रे ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से युवाओं की सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। नोडल अधिकारी लगातार स्थिति की मानिटरिंग में लगे हुए हैं। जहां भी किसी तरह की दिक्कत होती है समाधान के लिए तुरंत निर्देशित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा नियमित रूप से सेना भर्ती स्थल में पहुंच कर सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं और नोडल अधिकारियों से लगातार व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं। 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक होने वाली भर्ती का विवरण इस तरह है। 5 दिसंबर को बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा, गरियाबंद, कबीरधाम, कोरबा, जशपुर, राजनांदगांव, 6 दिसंबर को धमतरी, जीपीएम जिला हिस्सा लेंगे।

Related Posts

स्टेक मिलने के बाद भी चावल जमा नहीं करने वाले राईस मिलों की हो रही जांच

धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में खाद्य विभाग द्वारा राईस मिलों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में बीते 9 नवम्बर को विभागीय अमला…

विधायक आशाराम नेताम जुटे सुर से धान भारा लाने में

अशोक लुनावत कांकेर कांकेर विधानसभा क्षेत्र विधायक आशाराम नेताम जब से विधायक बने हैं अपने क्षेत्र का लगातार दौड़ा कर रहे हैं एवं ग्रामीणों से मिलकर गांव की समस्याओं का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *