बीएलओ को मतदान दिवस का मानदेय बाद में मिलेगा
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 नवंबर 2023/कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने विधानसभा निर्वाचन में संलग्न जिले के 651 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का मानदेय भुगतान की कार्यवाही किया है। नियमानुसार कार्यवाही के बाद सभी बीएलओ को मानदेय उनके बैंक खाता में ऑनलाइन ट्रांसफर होगा। साथ ही सभी बीएलओ को मतदान दिवस का मानदेय 750 रूपए का भुगतान बाद में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सभी बीएलओ ने निर्वाचन से जुड़े कार्य संबंधित क्षेत्र के घर-घर जाकर किया है।