
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोपे पीपल, सप्तपर्णी और जामुन के पौधे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालक अच्युत के पौधा लगाने के उत्साह को देख “थैंक्यू अच्युत” कह कर दुलारा। मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में बालक अच्युत और चंद्रेश की पौधा लगाने में सक्रिय सहभागिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन बालकों ने पूरे मनोयोग से पौधे लगाने के साथ मिट्टी डालने तथा पौधे को पानी देने का काम भी स्वयं ही किया है। प्रदेश में पौध-रोपण की मुहिम जन-आंदोलन बन रही है। बच्चों तथा नई पीढ़ी में धरती को बचाने और पर्यावरण-संरक्षण केलिए आ रही संवदेनशीलता का प्रदेश सहित देश-दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव होगा।