Thursday, April 25

9 नवम्बर को सूपा में होगा वृहद समाधान व स्वास्थ्य जांच शिविर

रायगढ़, 7 नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशानुसार जिले में ‘सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें वृहद समस्या समाधान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाता है। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद होते है, जो विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ उससे हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए स्थानीय स्तर पर ही कार्यवाही करते है। इस कार्यक्रम का अगला शिविर 9 नवम्बर को पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-सूपा में आयोजित होगा। समाधान शिविर में राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, पंचायतों के विकास कार्य, दिव्यांग पत्र, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जाति, निवास, आय प्रमाण-पत्र सहित हर विभागों से जुड़े आवेदनों का निपटारा किया जाएगा। समाधान शिविर में स्वास्थ्य जांच भी होगा। जहां विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। जिसमें जनरल मेडिसीन प्रदान के साथ संभावित दवाईयां उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अलावा मरीजों के लिए कैंसर, न्यूरोसर्जन, नेत्र एवं हड्डी रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। शिविर में दिव्यांगों के प्रमाणीकरण के लिए मेडिकल बोर्ड उपस्थित रहेंगेे। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवा प्रदान की जाएगी एवं जांच के माध्यम से रेफर करने लायक मरीजों की पहचान की जाएगी, ताकि उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में एमएमयू के माध्यम से चेकअप, बीपी, शुगर जैसे विभिन्न प्रकार के बीमारियों की जांच कर दवाई वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *