क्षेत्र में धर्मांतरण के खिलाफ मारी क्षेत्र के सर्व आदिवासी युवा प्रभाग द्वारा 6 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम केशकाल को ज्ञापन सौपा गया

केशकाल – जिला कोण्डागांव के अन्तर्गत विकासखण्ड केशकाल के वनांचल एवं पहुँचविहिन मारी क्षेत्र के सर्वआदिवासी समाज के युवा प्रभाग द्वारा बनांचल क्षेत्र में बढ़ते ईसाई समुदाय से जुड़े पास्टर द्वारा गांव-गांव के आदिवासी समाज एवं अन्य समाज के लोगो को विभिन्न प्रकार के लालच दिखाकर धर्म परिवर्तन कर ईसाई समुदाय से जोड़ने के साथ गांव गांव में ईसाई समुदाय के चर्च बनाकर भोले-भाले लोगो को इसाई बनाने के मामले को लेकर मारी क्षेत्र के सर्वआदिवासी युवा प्रभाग के युवको द्वारा विरोध जताते हुए इस कार्यप्रणाली पर समाज से जुड़े लोगो को जागरूक करने के साथ 6 सूत्रीय मांग पत्र दिनांक 23/11/2022 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल के नाम कार्यालयल के बड़े बाबू को ज्ञापन सौपा गया है।

6 सूत्रीय मांग पत्र में समाज द्वारा शासन प्रशासन का ध्यान आर्कषित करते हुए कहा गया है कि धर्मान्तरित ईसाई समुदाय के परिवारजनों की मृत्यु होने पर उनके दाह संस्कार कार्यक्रम के पहले गांव में ग्रामसभा के माध्यम से दाह संस्कार की अनुमति लिया जाये साथ ही गांव में चर्च बनाकर ईसाई गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कार्यप्रणालियो पर तत्काल रोक लगाते हुए धर्म परिवर्तन करने वाले ईसाई समुदाय के पास्टर द्वारा गांव-गांव में संचालित गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने के संबंध में युवा समुदाय के युवा प्रभाग द्वारा स्थानीय शासन प्रशासन को ज्ञापन सौपते हुए तत्काल रोक लगाने का साथ उस गतिविधियों पर कार्यवाही से संबंधित जानकारी समुदाय के लोगो को देने का निवेदन किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षो से धर्मांतरण मुद्दे को लेकर क्षेत्र में महौल गर्माया गया है। इस पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रकोष्ट मारी क्षेत्र के युवा प्रभाव द्वारा क्षेत्र के समाज से जुड़े लोगो को जागरूक अभियान चलाकर उन्हें जागरूक बनाने का प्रयास शुरू किया गया है, ताकि गाँव गाँव में इसी प्रकार धर्मान्तरण पर अंकुश लग सके उपरोक्त जानकारी एसडीएम कार्यालय केशकाल में मीडिया से चर्चा करते हुए मारी क्षेत्र के युवा प्रभाग से जुड़े संभू जुर्री व राजेश आचला एवं राजकुमार गावडे मारी क्षेत्र के साथ अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में जानकारी दी

Related Posts

उत्तराखंड में होने वाले 38th नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के शूटर्स का चयन

  रायपुर 24.01.2024 उत्तराखंड में होने वाले राष्टीय खेल के लिए छत्तीसगढ़ से 10 शूटर्स का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा किया गया हैं जिसमे सभी खिलाड़ियों का चयन…

यदि शरीर स्वस्थ है और रक्तदान करने में सक्षम हैं, तो तीन माह में एक बार अवश्य रक्तदान करें: कलेक्टर नम्रता गांधी

जिला अस्पताल में आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कलेक्टर सहित लोगों ने किया रक्तदान धमतरी । छत्तीसगढ़ केमिस्ट एन्ड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा जिला अस्पताल धमतरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *