Tuesday, November 28

दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण और सहायक यंत्र प्रदान करने के लिए आड़ावाल में गुरूवार को होगा शिविर का आयोजन

जगदलपुर, 17  नवम्बर 2022/ भारत सरकार के उपक्रम आर.ई.सी फाउंडेशन व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जबलपुर द्वारा जिला के दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदाय हेतु वितरण शिविर का आयोजन शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय आडावाल में गुरुवार 17 नवम्बर को किया जाएगा।
इस वितरण शिविर में दिव्यांगजनो को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक, रोलेटर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ब्लाइंड स्टिक, टैबलेट, ब्रेल किट, स्मार्ट फोन, स्मार्ट केन, एडीएल कीट, एम.आई.सी.डी कीट, सीपी चेयर, सरवाईकल कालर आदि वितरण किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती वैशाली मरढ़वार ने चिन्हांकित दिव्यांगजनो को   शिविर  में उपस्थित होकर सामग्री प्राप्त करनें हेतु अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *