जगदलपुर, 17 नवम्बर 2022/ भारत सरकार के उपक्रम आर.ई.सी फाउंडेशन व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जबलपुर द्वारा जिला के दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदाय हेतु वितरण शिविर का आयोजन शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय आडावाल में गुरुवार 17 नवम्बर को किया जाएगा।
इस वितरण शिविर में दिव्यांगजनो को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक, रोलेटर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ब्लाइंड स्टिक, टैबलेट, ब्रेल किट, स्मार्ट फोन, स्मार्ट केन, एडीएल कीट, एम.आई.सी.डी कीट, सीपी चेयर, सरवाईकल कालर आदि वितरण किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती वैशाली मरढ़वार ने चिन्हांकित दिव्यांगजनो को शिविर में उपस्थित होकर सामग्री प्राप्त करनें हेतु अनुरोध किया है।
हम खुश है कि पक्के आवास में रहेंगे: बिरहोर श्यामलाल और सुनीता को मिला पीएम आवास
रायपुर । कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के अंतर्गत डूमरकछार निवासी पीवीटीजी श्यामलाल बिरहोर का कहना है कि हम पांच पीढ़ी से यहां रह रहे हैं। गरीबी इतनी थी कि…