कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

– कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
राजनांदगांव 10 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जिले में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया जाना है। उन्होंने जिले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की तैयारी के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बनाए रखने के उद्देश्य से प्लास्टिक के झंडों का उपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी शासकीय व सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य समारोह में शामिल होने कहा। उन्होंने परेड एवं रिहर्सल, आमंत्रण कार्ड, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, बेरिकेटिंग, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपा। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यायाम एवं देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विभागों द्वारा झांकी के आयोजन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने समारोह में सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

दुनिया के अंदर जहां भी आधुनिक लोकतंत्र पनपा एवं आगे बढ़ा है, वहां मीडिया की भूमिका सदैव ही महत्वपूर्ण रही है। मीडिया ने सदैव लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप…

नगर पालिका परिषद जशपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएँ, कहा – नगर के समग्र विकास के लिए सभी पार्षद समर्पित भाव से करें कार्य रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *