केशकाल 16 जनवरी सुबह केशकाल एस.डी.एम. तहसीलदार एस डी ओ पी दल बल सहित गारका पंहुचकर राष्ट्रीय राज मार्ग किनारे अतिक्रमंण करके बनाये गये ढाबा के संदर्भ में मिले शिकायत की जांच करने पंहुचे । शिकायत की जांच हेतु अधिकारियों के पंहुचने की जानकारी मिलने पर पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामवासी बडी संख्या में पंहुच गये और ढाबा को हटाने की मांग करने लगे । अधिकारियों ने ग्रामवासियों की बात सूनते हुये मौके का मुआयना भी किया | उल्लेखनिय है की ग्रामपंचायत गारका के सरपंच पंच एवं ग्रामवासियों ने 13 जनवरी को केशकाल पंहुचकर तहसीलदार तथा थानाप्रभारी को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं वन भूमि में अतिक्रमंण कर संचालित किये गये ढाबे को हटवाने की मांग करते हुये 7दिवस पर न हटवाने पर उग्र आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया था । अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के नाम लिखे गये आवेदन को अनुविभागीय अधिकारी के न रहने पर तहसीलदार केशकाल को मांग पत्र देते हुये यह शिकायत किया था की अवैधानिक ढंग से बनाये गये ढाबा में अवैधानिक अनैतिक कृत्य होता है वंही वन विनाश किया जा रहा है । आक्रोशित ग्रामवासियों ने यह बताया की अगर 7 दिन के भीतर ढाबा नहीं हटाया गया तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे इसके बाद केशकाल थाना मे भी पंहुचकर लिखीत शिकायत पत्र देते हुये अल्टीमेटम दिया गया था।