नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से पहली बार बातचीत की है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच 7 नवंबर को बात हुई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने यूक्रेन में शांति कायम करने को लेकर बातचीत की। ट्रम्प ने पुतिन को यूक्रेन जंग को और आगे न बढ़ाने की सलाह दी और उन्हें यूरोप में अमेरिकी सेना की मौजूदगी की भी याद दिलाई।
पुतिन ने ट्रम्प को चुनावी जीत पर बधाई दी और कहा कि रूस, अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूरोप में शांति कायम रखने पर भी चर्चा की। हालांकि, दोनों ही देशों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ट्रम्प पहले भी यूक्रेन जंग को तुरंत खत्म करने को लेकर दावे करते रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि वे इसे कैसे खत्म करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वे जंग रोकने के लिए रूस के जीते इलाके उसी के पास रहने देना चाहते हैं।
ट्रम्प के कम्युनिकेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने एक ईमेल में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। दुनियाभर के नेता जानते हैं कि ट्रम्प फिर से अमेरिका को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। यही वजह है कि उन्होंने ट्रम्प के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए उनसे बातचीत शुरू कर दी है।
पाकिस्तान में फिर विभाजन का खतरा,1971 का इतिहास दोहराया जायेगा
| पाकिस्तान सरकार को पाक अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा हैl वहां की आवाम अब किसी भी परिस्थिति में पाकिस्तान सरकार को बर्दाश्त…