राजनांदगांव । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव की मासिक बैठक एवं दीपावली मिलन का कार्यक्रम रखा गया। बैठक में वारंट ऑफिसर श्री अशोक कुमार झा ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए परिषद द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला परिषद राजनांदगांव के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 जिले में 59 हजार 503 किसानों से 2938799.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई
अब तक किसानों को 677 करोड़ 95 लाख 12 हजार रूपए का किया गया भुगतान -धान उपार्जन केन्द्र से मिलर्स एवं ट्रांसपोटर्स द्वारा धान का उठाव लगातार जारी – धान…