सभी अधिकारियों को टीम भावना से करना है कार्य-कलेक्टर व्यास

जिला का विकास कार्य होगा पहली प्राथमिकता
जशपुर मुख्यमंत्री का गृह जिला है अधिकार सक्रिय रहकर अपने दायित्वों का करेंगे निर्वहन
जशपुरनगर 28 अक्टूबर 2024/कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक लेकर अधिकारियों का परिचय जाना। उन्होंने कहा कि जशपुर मुख्यमंत्री का गृह जिला है। सभी को टीम भावना से काम करना है। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करना और सभी विकासखंड में जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर दूरस्थ अंचलों के लोगों तक शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाना है।
          कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि जशपुर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जिला है। जशपुर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करना है। जिले में फल-सब्जी का बढ़िया उत्पादन होता है। यहां काजू, नाशपाती, लीची, टमाटर, हरी मिर्च, चायपत्ती, टाऊ, आलू, जीराफूल चावल आदि अन्य फसलों से किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाना।
        कलेक्टर कहा कि हमारी प्राथमिकता जिले के विकास को लेकर रहेंगी। सड़क पूल पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए विशेष कार्य करना है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजना का लाभ भी हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता में शामिल होगा।
         पीएम जन-मन योजना के तहत 25 प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, पेंशन, सहित अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाना है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण अनिवार्य रूप से करें। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी समस्या आय, जाति, निवास, सीमांकन, नामांतरण, बटांकन सहित सभी आवेदनों का निराकरण समय पर करना जरूरी है। इस अवसर पर एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
  • Related Posts

    कृषक उन्नति योजना के तहत मिला मेहनत का पूरा दाम, घर के हुए कई काम – किसान संदीप

    किसान से बताया धान बेचने की व्यवस्था अच्छी, उपार्जन केन्द्र में कर्मचारियों से मिलता है पूरा सहयोग अम्बिकापुर 06 दिसम्बर 2024/ राज्य शासन से कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत मिली आदान…

    डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पेंशनधारकों का बनाया जाएगा डिजीटल जीवन प्रमाणपत्र

    अम्बिकापुर 06 दिसम्बर 2024/ वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पेंशनधारकों का डिजीटल जीवन प्रमाण-पत्र (डीएलसी) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में डाकघरों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *