*पिछली बार मिशन 65 का नारा दिया कांग्रेस की 68 आई थी*
*जनता भाजपा को क्यो चुनेगी ?15 साल छग में कुशासन किया 9 साल से केंद्र में धोखा दे रहे*
*जनता को भाजपा के 15 साल के कुशासन के बाद कांग्रेस की जबाबदेह सरकार मिली है*
रायपुर 8 जनवरी 2023 कांग्रेस ने कहा कि अमित शाह छतीसगढ़ चुनावी अभियान की शुरुआत करने आये थे यह हमारे लिए शुभ संकेत है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अमित शाह 2018 में भी भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते समय मिशन 65 का नारा दिये थे जो कांग्रेस के शुभ साबित हुआ 65प्लस अर्थात 68 सीटे कांग्रेस की आई तीन बार सत्ता में रही भाजपा 14 पर सिमट गई थी ।अमित शाह छत्तीसगढ़ की जनता से रमन सिंह के किन कामो के आधार पर वोट मांगने की बात कर रहे रमन राज का पन्द्रह साल भ्रस्टाचार कुशासन वायदा खिलाफी का युग था ।किसानों को हर चुनाव के पहले बोनस देने का वायदा किया लेकिन चुनाव जीतने के बाद कभी नही दिया ।2100 रु धान की कीमत देने का वायदा कर सरकार बनाने के बाद भी भाजपा ने किसानों को कभी धान का मूल्य 2100 नही दिया।2003 के चुनाव में आदिवासियों को 10 लीटर दूध वाली गाय देने का वायदा भाजपा ने 15 सालो और तीन बार सरकार बनाने के बाद भी पूरा नही किया ।हर आदिवासी परिवार से एक को सरकारी नौकरी देने का वायदाभी झूठा साबित हुआ ।भाजपा ने पन्द्रह सालो तक छतीसगढ़ में सरकारी नौकरी की भर्तिया बन्द कर दिया था ।छत्तीसगढ़ी पढ़े लिखे नौजवान अपने ही राज्य में ठेके कर्मी की भी नौकरी नही पाते थे वह भी रमन सिंह के चहेतो की प्लेस मेन्ट कम्पनिया दूसरे राज्य से लाती थी ।छत्तीसगढ़ की शांति खुशहाली सब रमनराज में समाप्त हो गयी थी ।छत्तीसगढ़ नक्सल गढ़ बन गया था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अमित शाह मोदी के नाम पर वोट मांगने की बात कर रहे जनता मोदी को भी क्यो वोट देगी ?9 सालो में मोदी ने भी तो एक भी वायदे को पूरा नही किया हर साल 2 करोड़ युवाओ को रोजगार का सब्जबाग दिखाया था आज देश की बेरोजगारी दर 1972 के बाद 50 साल में सबसे ऊंचे पायदान पर है ।100 दिनों में महंगाई कम करने का वायदा था आज महगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो गया राशन ,तेल पेट्रोल डीजल दवा कपड़ा सब कुछ आम आदमी के पहुच से दूर होते जा रहे ।किसानों की आय 2022 तक दुगुनी करने का वायदा था लेकिन किसान को उसकी लागत के बराबर भी समर्थन मूल्य नही मिल रहा ऐसे में जनता मोदी को या उनके नाम पर क्यो वोट दे ?जनता बार बार भाजपा की जुमले बाजी में नही आने वाली देश मे भजपा और मोदी का युग अवसान की ओर है ।काठ की हांडी एक और बार नही चढ़ने वाली।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जनता को 15 साल के भाजपा के कुशासन के बाद कांग्रेस की जबाबदेह सरकार मिली है जो किसानों को उनकी उपज की पूरी कीमत 2640 रु दे रही ।राज्य किसान आदिवासी महिला नौजवान अनुसूचित जाति व्यापारी सभी वर्ग के लिये कांग्रेस सरकार न सिर्फ योजनाए बना रही उनका प्रभावी क्रियान्वयन भी कर रही जनता कांग्रेस सरकार से खुश है ।आज छत्तीसगढ़ में लोगो की आर्थिक शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक उन्नति हो रही है।