Saturday, April 20

उत्तर बस्तर कांकेर: मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने किया कुलगांव के गांधी ग्राम का अवलोकन

उत्तर बस्तर कांकेर 25 मई 2023 :- मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने आज कांकेर विकासखण्ड के गांधीग्राम कुलगांव का अवलोकन किया तथा यहां पर संचालित विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे मॉडल के रूप में विकसित कर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है।   उन्हांने गांधी ग्राम में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मछली आहार निर्माण इकाई, तालाब में मछली पालन, हाथ करघा बुनाई, बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं बटेर पालन, गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, प्रशिक्षण हाल एवं डारमेंन्ट्री कक्ष, रेसीडेंसियल रूम इत्यादि का अवलोकन करते हुए कहा कि इसे प्रशिक्षण के साथ-साथ लर्निंग सेंटर के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा करते हुए बेहतर कार्य कर आय में वृद्धि करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल, ग्राम पंचायत के सरपंच कमलेश पदमाकर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य व ग्रामीणजन मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने गांधीग्राम कुलगांव के विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी निभा रहे महिला स्व-सहायता के सदस्यों को गांधीजी के स्वावलंबन व सर्वोदय के अनुरूप लक्ष्य बनाकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि गांधीग्राम में जो भी प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं, उसका भरपूर लाभ उठायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *