Friday, March 29

अ़़ंतागढ: में बालक प्रा, शाला स्कूल की दिशा और दशा देखते ही ठेकेदार की मनमानी उजागर होगी

अंतागढ़ ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
अ़़ंतागढ: में बालक प्रा, शाला स्कूल की दिशा और दशा देख ते ही बंन रहा है।
बता दें कि यह स्कूल ब्रिटिश जमाने से संचालित है लेकिन यहां से कितनों बच्चों का भविष्य बन्ना लेकिन स्कूल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ जैसे कि यहां से कई इंजिनियर, डाक्टर, इंस्पेक्टर टीचर्स एवं नेता बने लेकिन स्कूल कि हालत खंडरो में तब्दील होता दिख रहा है। ईस के पहले भी कई बार इस स्कूल का मरम्मत कार्य किया गया है लेकिन मात्र ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानीपूर्ण कार्य किया गया, जिसमें कि यह स्कूल कि स्थिति यह हो गई है कि दीवार में जगह-जगह दरारें पड़ रहा है यह पहले खपरैल था उसे हटा कर अब टिन का छंत लगाया गया है लेकिन यह मात्र ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही से कार्य करने वालों को कोई देखने वाला भी नहीं है भारीअयमिता से कार्य किया जा रहा है। कुछ दिनो पहले विधायक अनुप नाग द्वारा दस लाख रुपए रिपेयरिंग के लिए दीया गया था जिसमें बाउंड्री वॉल एवं टिन सेंट और गेट लगाने से लेकर कार्य किया जा रहा है लेकिन बाउंड्री वॉल में भी भारी लापरवाही बरतने के सिवाए अच्छा कार्य नही किया जा रहा है इसी रास्ते जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है तब भी इस दौरान किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *