
हाथ में 3 करोड़ आते ही पत्नी ने दिखाया अपना रंग, पति को छोड़ प्रेमी के साथ की शादी
महिला ने जैसे ही 3 करोड़ की लॉटरी जीती, उसने अपने पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। महिला की शादी को 20 साल हो चुके थे।
20 साल का रिश्ता झटके में तोड़ा
नरिन ने आगे कहा कि उसकी पत्नी ने लॉटरी की धनराशी की बात छुपाकर रखी थी। लॉटरी के बारे में उसकी बेटियों ने उसे बताया था। नरिन ने बताया कि जब उसकी पत्नी ने 3 करोड़ रुपए जीते थे तब वह दक्षिण कोरिया में काम कर रहा था। 3 मार्च को वह अपने देश थाईलैंड लौटा तब पता चला कि उसकी पत्नी चॉविन ने किसी और से शादी कर ली है। लॉटरी के पैसों को लेकर मामला कोर्ट में पहुंच गया है और नरिन का कहना है कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। इस मामले की जांच पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां कर रही हैं। वहीं नरिन के वकिल का कहना है कि उनके मुवक्किल को आधा पैसे तो मिलना ही चाहिए।