उल्लेखनीय है कि अशोका जिला ही नही बल्कि पूरे प्रदेश का एक मात्र स्कूल हैं जहां पार्लियामेंट सिस्टम हैं, जिसमें स्कूल को भारतीय गणतंत्र का स्वरूप दिया गया है। सभी क्लास को एक राज्य घोषित किया गया है जिसमें प्रत्यक्ष विधि से MP(सांसद) व MLA(विधायक) का चुनाव किया जाता है। कक्षा का मुखिया CM (मुख्यमंत्री) होता है जिसे विधायको द्वारा चुना जाता है। क्लास को ग्रुप में बांटा गया है ग्रुप का मुखिया कलेक्टर एवम् उसके साथ SP होता है। सांसदों द्वारा स्कूल के हेड के रूप में प्रधानमंत्री चुना जाता है। स्कूल में सांसदों का केंद्रीय मंत्रिमंडल भी होता है। इस प्रकार नागरिक शास्त्र की पढ़ाई प्रैक्टिकली हो जाती है। 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को रायपुर रोड स्थित नए स्कूल की हेड गर्ल कु. जिया योगी ने प्रधानमंत्री के रूप में ध्वजारोहण किया। शिक्षक कालोनी स्थित पुराने स्कूल में हेड गर्ल कु. चंचल वैष्णव ने प्रधानमंत्री के रूप में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी कक्षा के CM(मुख्यमंत्री) अपने अपने कक्षा(स्टेट) को रिप्रेजेंट करते हुए सभी बच्चों के साथ तिरंगे झंडे एवं सम्मानीय अतिथियों को परेड के साथ सलामी दिया । इस प्रकार बच्चों ने सविंधान के साथ अपने अपने कर्तव्यों व अधिकारों को न केवल जाना बल्कि प्रैक्टिकली अनुभव किया। परेड के पश्चात स्कूल के संचालक पवन देवांगन तथा सारिका देवांगन, स्कूल के प्राचार्य अलका चंद्रवंशी तथा लोकनाथ देवांगन एवम् अतिथियों द्वारा उद्बोधन तथा गणतंत्र दिवस की बधाई दी। बच्चों ने भी बहुत उत्साह के साथ भाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम दिया। पूरा माहौल देशभक्ति से भरा रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने स्कूल के समस्त टीचिंग स्टाफ, नॉन टीचिंग स्टाफ ने अपनी अहम भूमिका अदा किया ।