सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई 18 को दंतेवाड़ा प्रवास पर रहेंगे ! गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आगमन हो रहा है जिसमें गीदम पहुँचते ही भव्य स्वागत किया जायेगा उसके उपरांत बाइक रैली के माध्यम से दंतेवाड़ा पहुंचकर मेंडका डोबरा मे सभा को संबोधित करेंगे तथा पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे जिसके बाद पुनः मोटर बाईक रैली के साथ किरंडुल् रवाना होंगे वहाँ पहुंचकर भी सभा को संबोधित करेंगे!