अंतागढ़-शिवसेना अंतागढ़ प्रभारी रामनारायण उसेंडी राजकुमार कोमरा राजेंद्र यादव मनराखन पांडे जितेंद्र पटेल रमेश गोटा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि शिवसेना द्वारा बस्तर संभाग के नगरनार में स्थापित हो रहे नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण एवं बस्तर संभाग के हर जिले में उद्योग की स्थापना कर बस्तरिया बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर बस्तर संभाग के द्वारा चारामा से दिनांक 14 दिसम्बर को प्रात:10 बजे बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा कर बस्तर अस्मीता यात्रा प्रारंभ किया जायेगा जो की लखनपुरी कांकेर केसकाल कोंडागांव भानपुरी बस्तर होते हुये दिनांक 16 दिसम्बर को नगरनार जगदलपुर पहुंचेगी एवं सोरासर चौक में आमसभा के रूप में परिवर्तित होकर कलेक्टर जगदलपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर ज्ञापन सौंपेंगे बस्तर अस्मीता यात्रा का नेतृत्व शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार
एवं अन्य शिवसेना के वरिष्ठ नेता करेंगे बस्तर अस्मिता यात्रा जिन मांगों से गुजरेगी वहां शिवसेना के द्वारा नुक्कड़ सभा व आमसभा बैठक के माध्यम से आमजनता को बस्तर अस्मीता यात्रा के उदेश्यों से परिचित कराते हुऐ बस्तर के हित में जनता को जागृत किया जायेगा बस्तर अस्मीता यात्रा में अंतागढ़ के सैकड़ों शिवसेना कार्यकर्ता एवं आम जनता किसान मजदूर नवजवानों व व्यपारियों को इस यात्रा में उपस्थित होने की अपील की गई है,!