Tuesday, November 28

बेचापाल के नवनिर्मित आंगनबाड़ी का हुआ शुभारंभ

कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित अमल

बीजापुर 18 नवम्बर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्र बेचापाल का भ्रमण किया इस दौरान राशन दुकान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित आंगनबाड़ी पूर्ण होना पाया गया। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेन्द्र महिनाग को तत्काल आंगनबाड़ी नवीन भवन में संचालित करने के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सरपंच, सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में नवीन आंगनबाड़ी का शुभारंभ ग्राम गायता के माध्यम से  विधिवत पूजा-अर्चना करके किया गया। शुभारंभ के अवसर पर आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों का मुह मीठा कराया गया एवं नवीन गणवेश वितरण किया गया।
सरपंच श्री राजूराम पोयाम, सचिव श्री रामाराम कश्यप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सोमारी ओयाम सहित ग्रामीणों ने नवीन आंगनबाड़ी मिलने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ता सोमारी ओयाम ने बताया पूर्व में एक झोपड़ी में आंगनबाड़ी संचालित होती थी। खाना बनाने, बच्चों के खेलने, शौचालय सहित विभिन्न बुनियादि सुविधाओं की कमी होने के कारण परेशानी होती थी। अब नए भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध होने से बच्चों एवं माताएं भी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *