Friday, March 29

बेमेतरा: विकासखंड बेरला में कलेक्टर ने ली मैराथन समीक्षा बैठक, बेरला विकासखंड के सम्पूर्ण कार्यों की ली जानकारी और दिए आवश्यक दिशा निर्देश

निर्माण कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं, समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें सारे कार्य – कलेक्टर
बेमेतरा 25 मई 2023-कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज बुधवार को बेरला विकासखंड के विश्राम गृह परिसर में नवनिर्मित शासकीय भवन के सभागृह मे बेरला जनपद पंचायत अंतर्गत चल रहे हितग्राहीमूलक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, समग्र अधोसंरचना एवं निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक ली और अधूरे कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी, एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा, बेरला जनपद पंचायत के सीईओ सौपनिल ध्रुव सहित जनपद स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
  बैठक में कलेक्टर ने सर्वप्रथम बेरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांकरा एवं भांड़ के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में निर्माणाधीन अधोसंरचना जैसे गार्ड रूम, प्रशिक्षण भवन, आहता एवं फेंसिंग कार्य, मशरूम बीज उत्पादन शेड निर्माण, बोर खनन, नाली, शौचालय, सी.सी. रोड, नापेड टैंक निर्माण आदि के भौतिक निर्माण की समीक्षा की जिसमे से कुछ कार्य पूर्ण और कुछ कार्य शेष प्राप्त हुए। जिलाधीश ने अप्रारम्भ और शेष कार्यों को समय सीमा के भीतर करने व कार्यों में तेजी लाकर उसे शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा सम्पादित कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की जिसमें उन्होंने देखा कि विकासखंड बेरला क्षेत्र में सामुदायिक भवन और सी. सी. रोड के नवीन कार्य प्रस्तावित हैं, जिसे शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करने और शेष कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने को कहा |
      कलेक्टर श्री एल्मा ने स्कूल शिक्षा मद, जीर्णोद्धार मद और राजीव गांधी शिक्षा मिशन स्कूल शिक्षा मद के अपूर्ण कार्यों की समीक्षा की, जिसमें लगभग 34 ग्राम पंचायतों के विद्यालयों के जीर्णोद्धार कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करने और समय सीमा में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए | इसके पश्चात् अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अपूर्ण निर्माण कार्यों की जानकारी ली, जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सी.सी. रोड निर्माण कार्य शामिल है, इसके कार्य की भी भौतिक स्थिति देखी और कार्यों में तेजी लाने को कहा | प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण के स्वीकृत कार्यों को भी देखा और इसके अंतर्गत सी.सी. रोड निर्माण, नाली निर्माण और तालाब निर्माण की समीक्षा की और अपूर्ण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए |
                 कलेक्टर ने एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी भवनों के जीर्णोद्धार के कार्य अपूर्ण थे उन्हे पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् जिलाधीश ने विधायक निधि, सांसद निधि, डी.एम.एफ. और जनपद स्तर पर गौण खनीज अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि ये सभी प्रदेश सरकार की योजनाएं हैं जो जनता के लाभ और उनके सुविधा के लिए होने हैं । इन सभी कार्यों में बिलकुल भी कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इन सभी कार्यों के प्रारम्भ होने से और रीपा में उत्पादन कार्य शीघ्र प्रारंभ होने से ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा । कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को विलंब न करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यों के विलंब होने एवं समय-सीमा के अंदर पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए एवं प्रगति रिपोर्ट की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने को कहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *