बेमेतरा, 6 मार्च 2021 (IMNB NEWS AGENCY) कोविड-19 वैक्सिंन के सेकंड डोज लगवाने के लिए कलेक्टर शिव अनंत तायल द्वारा टीकाकरण स्थल में आकर टीका लगवाया। वहीं कलेक्टर लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित करते हुए सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचवाने पहुंचे। कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन सकुशल बिना किसी प्रतिकूल प्रभाव के उनके द्वारा टीकाकरण की दोनों डोज को लगवाया गया । कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कोरोना को हराने वैक्सीन के बाद भी मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करना जरुरी है। सीएमएचओ डॉ एसके शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन का डोज जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वैक्सीन जिला चिकित्सालय के कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित है, जिससे प्रतिदिन वैक्सीन लगाने का क्रम बना जारी है। आज प्रथम डोज के हितग्राहियों को 7716 को, द्वितीय डोज के हितग्राहियों को 4228 और 45-59 साल के आयु वर्ग के 201 लोगों को व 60 साल से अधिक आयु व वर्ग 2090 हितग्राहियों को टीकाकरण केंद्रों में टीके लगाए गए हैं।