
भानूप्रतापपुर, शिवसेना द्वारा पूरे भारतवर्ष में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूरे देश को उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का आह्वान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शिवसेना भानूप्रतापपुर द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूरे देश को उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए देश को मजबूत करने का आह्वान किया गया।