रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मल्लिकार्जुन खरगे को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बुधवार को बधाई दी. बघेल ने ट्वीट कर कहा है, ”राजनीतिक कौशल, सांगठनिक अनुभव और संसदीय प्रणाली के संयुक्त अनुभव के ‘हस्ताक्षर और संस्थान’ श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ. हम सब कार्यकर्ता आपके नेतृत्व में देश और दल को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.” मुख्यमंत्री ने ट्वीट में एक फोटो भी साझा किया जिसमें खरगे, बघेल को मिठाई खिला रहे हैं.
वहीं प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मरकाम ने अपने ट्वीट में कहा है, ”श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई.” मरकाम ने भी अपने ट्वीट में एक फोटो भी साझा किया है और लिखा है, ”आज नई दिल्ली में श्री खरगे से मिलकर शुभकामनाएं प्रेषित कीं.”