—————:ः ☻:ः —————
दसपुर। मंगलवार रात करीब नौ बजे छात्रावास से अपने घर लौट रहा शिक्षक भालू से टकराकर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मर्दापोटी. के बालक छात्रावास का अधीक्षक यशवंतराम गुना उम्र 56 वर्ष छात्रावास से समतानगर स्थित अपने घर जा रहे थे कि इच्छापुर के नहर नाली के पास अचानक सड़क में भालू आने से वह भालू से टकराकर घायल हो गया। जिसे उसे हाथ पैर व अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आयी हैं। शिक्षक ने चर्चा में बताया कि छात्रावास से अपने घर कांकेर के समता नगर आने के लिए निकला था, शड़क पार कर रहे तीन भालू जिससे अचानक देखकर हड़बड़ा गया और मै टकरागया।