
भानूप्रतापपुर, भाजपा द्वारा भारत देश में विपक्षी दलों को तोड़ने , राजनीतिक द्वेष के तहत ई डी, सीबीआई का दुरुपयोग कर देश से विपक्ष को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है ।
केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर देश में निष्पक्ष कहा जाने वाला चुनाव आयोग भी विरोधी दलों पर अन्याय पूर्ण कार्यवाही कर अपने आका नरेंद्र मोदी की दलाली कर रहा है। महाराष्ट्र में केंद्र सरकार द्वारा धनबल ,ईडी, सीबीआई के सहयोग से महाराष्ट्र विकास आघाडी की सरकार को गिराया गया एवं शिवसेना के गद्दार एकनाथ शिंदे एवं उसके कुछ विधायकों को धन बल एवं ईडी, सीबीआई के दबाव से अलग गुट बनवाकर शिवसेना को तोड़ा गया। एवं वर्तमान में भाजपा द्वारा चुनाव आयोग पर अनैतिक दबाव डालकर शिवसेना के वास्तविक मालिक जिसके साथ पूरे देश भर के निष्ठावान शिवसैनिक है ।उनसे हटकर एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर कमान दिलाया गया। जिससे कि देश भर मे शिवसेना और ठाकरे परिवार खत्म हो जाए ।किंतु नरेंद्र मोदी ,अमित शाह, भाजपा यह जान लें कि पूरे देश भर में शिवसेना कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के साथ हैं ।और उद्धव ठाकरे की शिवसेना की ही असली शिवसेना है ।वह कभी खत्म नहीं होगी ।चुनाव आयोग द्वारा भाजपा के दलाली के विरोध में शिवसेना द्वारा पूरे भारतवर्ष में चुनाव आयोग, सीबीआई, ई डी, का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शिवसेना द्वारा भानुप्रतापपुर में भाजपा के तीन दलाल। ईडी सीबीआई चुनाव आयोग, का विरोध प्रदर्शन कर चुनाव आयोग का पुतला दहन किया गया। और केंद्र सरकार को आगाह किया कि वह अपने इन अनैतिक हरकतों से बाज आए अन्यथा 2024 में जनता उसको माफ नहीं करेगी।
रविंद्र कुमरा कोमरा
शिवसेना