
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे 17 मार्च से 27 मार्च तक बूथ सशक्तिकरण अभियान में शक्तिकेंद्र में आने वाले प्रत्येक बूथ में बैठक किया जा रहा है। जगदलपुर के भगतसिंह शक्ति केंद्र के वीर सावरकर वार्ड के बूथ क्रमांक 146,144 में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बूथ समिति के 25 सदस्य उपस्थित रहे। 25 सदस्यों में से 11 सदस्यों को अध्यक्ष, सचिव, बीएलए 2, मन की बात, व्हाट्सएप ग्रुप प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, सामाजिक श्रेणी प्रमुख, प्रभावी मतदाता प्रमुख, बूथ में साल भर में आयोजित 6 कार्यक्रमों का प्रमुख बनाया जाकर अलग कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत शक्ति केंद्र में बूथ कमेटी का सत्यापन कर सभी बूथ पर एंड्राइड फोन से सरल पोर्टल एप डाउनलोड करवा कर सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर की आवश्यक जानकारी अपलोड भी कराया जा रहा है। बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रपत्र में विस्तार नरेंद्र पाणिग्राही एवं संयोजक उमेश वानखेड़े द्वारा लिपिबद्ध किया गया। बैठक के दौरान शक्ति केंद्र प्रभारी व महामंत्री नगर आर्यन सिंह आर्य जी , पूर्व राणा घोष, पार्षद श्रीमती रीना घोष, बूथ अध्यक्ष गजेंद्र साहू, बूथ अध्यक्ष राकेश बिसोई, बूथ सचिव हेमंत तिवारी, श्रीमती पूजा, श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती मीना साहू, श्रीमती लता पटेल, श्रीमती लिलिमा दत्ता, दिनेश साहू, समीर गिरी, मोना यादव, श्रीमती पद्मा तिवारी, रीमा गुप्ता, श्रीमती प्रमिला तिवारी, मिश्री लाल सिंन्हा, दीपक पांडे एवं बड़ी संख्या में बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
