रायगढ़। आयकर विभाग रायगढ़ में कार्यरत कर सहायक राजेश कुमार ने विगत 9 दिसंबर को भोपाल में केंद्रीय राजस्व बोर्ड द्वारा आयोजित सेंट्रल जोन खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा दो स्वर्ण एक रजत एक कांस्य पदक जीतकर रायगढ़ कार्यालय और विभाग का मान बढ़ाया है। राजेश कुमार ने सेंट्रल जोन जिसमें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के कर्मचारी एवं अधिकारी भाग ले सकते हैं की एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता एवं विभिन्न विधाओं में आयकर विभाग रायगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लिया जहां उन्होंने 10000 मीटर और 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए, तथा 800 मीटर की दौड़ में रजत, तथा 5000 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया। उनकी इस विशेष उपलब्धि पर आयकर कार्यालय रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ के आयकर विभाग में हर्ष व्याप्त है। आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास , पी डी सिंह तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनका सम्मान किया । आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास ने कहा कि हम अपने साथी राजेश कुमार को शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं कि वे इसी तरह आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी करें और रायगढ़ तथा छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाएं ,हम आशा करते हैं कि वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखेंगे। आयकर सलाहकार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल एवं सचिव हीरा मोटवानी ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि राजेश कुमार की इस चमकीली उपलब्धि पर आयकर सलाहकार संघ रायगढ़ भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है और हम सब उन्हे अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते है।