धमतरी । लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना आदि में निःशुल्क प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि उक्त कौशल प्रशिक्षण हेतु पंचायत क्षेत्र के युवाओं के चयन के लिए आगामी 16 दिसम्बर को सुबह 11 से शाम चार बजे तक ग्राम पंचायत भवन कोर्रा में शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में कम्प्यूटर हार्डवेयर कोर्स में तत्काल बैच शुरू होगी। इसके लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति और एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
श्रम पंजीयन शिविर 16 से 19 दिसम्बर तक
कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में श्रमिकों के पंजीयन के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 16 दिसम्बर को धमतरी के ग्राम मुजगहन, 17 दिसम्बर को कम्पोजिट भवन के सामने धमतरी और 19 दिसम्बर को वैभव नगर रूद्री रोड, धमतरी में श्रम पंजीयन शिविर लगाया जाएगा। श्रम पदाधिकारी ने उक्त शिविर में संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को सुबह 10 बजे पहुंचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
प्यार और विश्वास के आगे हार गई नक्सल हिंसा: जहां कभी बन्दूकें गूंजती थी, अब वहां गूंज रही शहनाई
*मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने की गृहस्थ जीवन की शुरूआत* *मुख्यमंत्री श्री साय ने परिणय सूत्र में आबद्ध महेश-हेमला और मड़कम-रव्वा को दिया आशीर्वाद* रायपुर 13 जनवरी…