रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ नाबालिग छात्राओं से कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के आमानाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमर तालाब इलाके में स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार भगत (62) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
भगत पर स्कूल की बच्चियों से छेड़छाड़ करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि भगत पर आरोप है कि वह कार में घुमाने का झांसा देकर छात्राओं को अपने साथ ले जाता था और उनके साथ छेड़छाड़ करता था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब एक बालिका ने शनिवार को अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी तब उसके परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. बाद में पुलिस ने भगत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. उन्होंने कहा कि आरोपी भगत पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर है और शहर में नहीं है.