COVID -19 को राज्य आपदा घोषित करें सरकार , कोरोना से मृत परिवार को 10 लाख मुआवजा और आश्रितों को रोजगार देने की मांग अमित जोगी
धारा 170 (ख) में संशोधन के बजाय राजस्व पुस्तक पत्रिका की धारा 6 में करें संशोधन।
राजस्व पुस्तक पत्रिका की धारा 6 (4) में प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्ति को 4 लाख सहित, मृत पशु और नष्ट फसल के लिए भी है मुआवजा का प्रावधान।
रायपुर , छत्तीसगढ़ दिनांक 13 सितंबर 2020। जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष श्री अमित जोगी ने कहा कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे और राज्य में कोरोना से बढ़ती मृत्यु दर को देखते हर हुए राज्य सरकार तत्काल COVID-19 को राज्य आपदा घोषित करें और कोरोना वायरस के कारण अगर किसी की मृत्यु होती है तो उसके परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा और आश्रितों को रोजगार दिया जाए। इसके साथ ही कोरोना वायरस के रिलीफ ऑपरेशन में लगे कर्मचारियों की मौत पर भी सरकार की ओर से इतनी ही सहायता राशि और आश्रितों रोजगार दी जाए ।
अमित जोगी ने कहा राजस्व पुस्तक पत्रिका की धारा 6 (4) में प्राकृतिक आप...