मरवाही का परिणाम अकल्पनीय होगा – रिजवी
रायपुर। दिनांक 01/11/2020। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र में जोगी परिवार समर्थित एक लाख से ज्यादा मतदाता है तथा वर्तमान उपचुनाव में जोगी भक्त मतदाता स्व. अजीत जोगी परिवार के पुत्र अमित जोगी तथा बहू ऋचा जोगी के साथ राजनैतिक नाइंसाफी के तहत षड़यंत्रपूर्वक दोनों के नामांकन रद्द करवा दिए गए जो जोगी भक्त मतदाताओं को बेहद नागवार गुजरा है तथा सभी ने 3 नवम्बर को अपना रोष जाहिर करने की ठान ली है जो सत्ताधारी कांग्रेस को भारी पड़ने वाला है क्योंकि मरवाही के दुखी मतदाता भारी संख्या में मतदान कर स्व. अजीत जोगी के परिवार की उपेक्षा का बदला लेने आतुर हैं। मतदाताओं की खामोशी का कारण 10 नवम्बर को रिजल्ट वाले दिन देखने को मिलेगा। उपचुनाव के रिजल्ट से सभी द...