दुर्ग कोरोना काल में भी पिछले साल के मुकाबले 52 फीसदी अधिक ट्रैक्टर बिके
- राज्य शासन की किसान हितैषी योजनाओं, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के असर से खेती की ओर लौट रहे किसान, सरकार के खेती किसानी को प्रोत्साहन देने के चलते आधुनिक खेती की ओर बढ़ रहे किसान, जून महीने में 134 ट्रैक्टरों का रजिस्टेªशन हुआ जो पिछले साल इसी महीने के 82 ट्रैक्टरों की बिक्री के मुकाबले 52 फीसदी अधिक
दुर्ग 8 जुलाई 2020/ राज्य सरकार की कृषि को बढ़ावा देने की योजनाओं का लाभ आटोमोबाइल सेगमेंट में नजर आने लगा है। पिछले साल जून महीने में आरटीओ आफिस में 82 ट्रैक्टरों का पंजीयन हुआ था। इस साल जून महीने में कराए गए रजिस्ट्रेशन की संख्या 134 है। यह पिछले साल के मुकाबले 52 फीसदी अधिक है। उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले में 226 टैªक्टर बिके हैं। जिसमें 92 जिले के स्थानीय डीलरों से अन्य जिले के किसानों ने क्रय किए हैं। कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था में आए दबाव और पूरे देश में इसके असर के बावजूद दुर्ग जिल...