रमदहा जलप्रपात में डूबे तीन और लोगों के शव बरामद
रायपुर. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा जलप्रपात में रविवार को डूबे तीन और लोगों के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए, जिससे इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई. कोरिया जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने यह जानकारी दी.
शर्मा ने बताया कि राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर दूर कोटाडोल पुलिस थाना क्षेत्र के रमदहा जलप्रपात में डूबे अभय सिंह (22), श्वेता सिंह (22) और श्रद्धा सिंह (14) के शव सोमवार सुबह बरामद हुए. हादसे में मारे गए तीन अन्य लोगों-रत्नेश सिंह (26), हिमांशु सिंह (18) और ऋषभ सिंह (24) के शव रविवार को मिले थे.
शर्मा के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले सिंह परिवार के 15 सदस्य रविवार को पिकनिक मनाने रमदहा जलप्रपात पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि परिवार जब जलप्रपात के कुंड में नहा रहा था, तब उसके सात सदस्य पानी में डूब गए.
शर्मा के अनुसार, घटना की जानकारी मि...