केंद्रीय जांच दलों ने किया जल जीवन मिशन के कार्यों का भौतिक निरीक्षण

बेमेतरा । भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण जिला बेमेतरा में केन्द्रीय जांच दल का द्वारा किया गया। दो सदस्यीय दल में श्री व्हाय. के. सिंग (Director DDWS NJJM) एवं श्री एस. परमेश्वरन(Rural Infrastructure Consultant, NJJM) शामिल थे। जिला बेमेतरा में जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण में प्रथम दिवस 06 जुलाई 2024 को ग्राम आन्दू, बालसमूंद एवं अमोरा का निरीक्षण किया गया। द्वितीय दिवस 07 जुलाई 2024 को प्रातः 08 बजे जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा से जल जीवन मिशन के कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर जांच दल द्वारा ग्राम ढोलिया, करचुवा (ख), सैगोना, खुरूसबोड़ (आर.), पदमी एवं मोतेसरा में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस प्रकार केन्द्रीय दल द्वारा जिला बेमेतरा में दो दिवसीय प्रवास के दौरान कुल 9 ग्रामों का निरीक्षण किया गया।

जांच दल द्वारा प्रत्येक ग्राम में निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से ग्राम में जाकर ग्रामीणों से पेयजल के संबंध में चर्चा, VWSC के सदस्यों, जल बहिनियों से जल की गुणवत्ता परीक्षण के संबंध में तथा स्वच्छ पेयजल की रखरखाव की जानकारी ली गई। ग्राम वासियों को जल संरक्षण के संबंध में सोखता गड्डा के निर्माण करने के लिए प्रेरित किया गया। पेयजल के संबंध में ग्राम वासियों से उनकी राय एवं समस्या सुनी गई एवं उक्त संबंध में विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम में चल रहे प्रत्येक कार्यों जैसे एफ.एच.टी.सी., उच्च स्तरीय जलागार, क्लोरिनेटर सिस्टम आदि के गुणवत्ता का मुआयना किया गया। स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की स्थिति, गुणवत्ता परीक्षण, वाल्वचेम्बर की सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु विभाग को निर्देशित किया गया। जांच दल के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी श्री एस.के. बृजपुरिया अधीक्षण अभियंता दुर्ग मण्डल दुर्ग, श्री माल्वे अधीक्षण अभियंता मण्डल रायपुर, श्री रूपेश कुमार धनंजय कार्यपालन अभियंता बेमेतरा, श्री अनिल कुमार लोनारे सहायक अभियंता, श्री संतोष कुमार नायक सहायक अभियंता, श्री रूद्र प्रताप सिंह ध्रुव सहायक अभियंता, श्री दाऊराम बंजारे सहायक अभियंता, एवं उपअभियंताओं तथा अन्य विभाग कर्मचारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का करेंगे शुभारंभ

    *कृषि विश्वविद्यालय में एग्री कार्नीवाल-2024* रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया जा रहा…

    वनमंत्री ने घायल जवानों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना

    रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में इलाजरत घायल जवानों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *