बीजेपी संगठन मंत्री अजय जामवाल से मिले कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष, योजना का नाम यथावत रखने की मांग

 

रायपुर ।डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलने से नाराज कुर्मी समाज ने अपनी भावनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री अजय जामवाल से मुलाकात की। इस दौरान कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप ने जामवाल को समाज की भावनाओं से अवगत कराते हुए मांग की कि योजना का नाम यथावत रखा जाए।

*खोडस राम कश्यप ने रखी समाज की बात*

केंद्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप ने अजय जामवाल से कहा कि डॉ.खूबचंद बघेल कुर्मी समाज के आदर्श हैं,और उनके नाम पर शुरू की गई योजना समाज के लिए सम्मान का विषय है। नाम बदलना न केवल समाज का अपमान है,बल्कि यह समाज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को भी ठेस पहुंचाने वाला है।

*अजय जामवाल का आश्वासन*

अजय जामवाल ने समाज की बात को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को पार्टी और सरकार के स्तर पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से चर्चा कर जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

*समाज की आंदोलन की तैयारी*

अगर सरकार ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की तो कुर्मी समाज ने विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है। समाज ने कहा है कि वे इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

*प्रतिनिधि मंडल में ये सदस्य रहे शामिल*

इस मुलाकात में समाज के अन्य प्रमुख सदस्य जैसे महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष जागेश्वर बघेल, राजप्रधान रामखिलवन वर्मा, जागेश्वर वर्मा (रायपुर) और भूपेंद्र वर्मा (केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य) भी शामिल थे।

यह देखना होगा कि सरकार समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस विवाद को कैसे हल करती है।

  • Related Posts

    प्यार और विश्वास के आगे हार गई नक्सल हिंसा: जहां कभी बन्दूकें गूंजती थी, अब वहां गूंज रही शहनाई

      *मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने की गृहस्थ जीवन की शुरूआत* *मुख्यमंत्री श्री साय ने परिणय सूत्र में आबद्ध महेश-हेमला और मड़कम-रव्वा को दिया आशीर्वाद* रायपुर 13 जनवरी…

    छत्तीसगढ़ की सदभाव, संस्कृति व परंपराअों को सहेजने का संकल्प – सर्व अास्था मंच का बड़ा दिन व नव वर्ष मिलन समारोह

    रायपुर। प्रदेश की सभी धर्मों व समाज की संस्था सर्व अास्था मंच का बड़ा दिन व नव वर्ष मिलन समारोह राजधानी में एक रेस्टोरेंट में मनाया गया। नए साल में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *