– पशु आश्रय स्थलों में करें पैरादान
– पशुपालकों को गोकुल नगर में आबंटित शेड में अपने पशुओं को रखने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 29 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में नेशनल हाईवे एवं अन्य सड़कों पर पशु विचरण की रोकथाम एवं व्यवस्थापन के संबंध में जिले के उद्योगों एवं सरपंच, सचिवों की बैठक ली। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि पशुओं के सड़कों पर विचरण एवं बैठने के कारण पधुधन और जनधन हानि की संभावना बनी रहती है। इसके लिए हमें पशुओं को व्यवस्थित स्थान जहां पर चारा, पानी, छाव सभी प्रकार की व्यवस्था हो ऐसे स्थानों पर रखना होगा। उन्होंने उद्योगों और सरपंचों को आपसी समन्वय बनाकर अपने-अपने क्षेत्र के पशुओं के व्यवस्थापन की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने घुमंतू पशुओं को पशु आश्रय स्थल में स्वेच्छा से चारा-पानी की व्यवस्था करने उद्योगों एवं ग्राम पंचायत के सरपंचों को कहा। उन्होंने सरपंच एवं सचिवों को मवेशियों के लिए अपने-अपने स्तर पर गांव में रखने के लिए व्यवस्था करने कहा, जिससे पशु सड़क पर नहीं बैठे। उन्होंने पशु आश्रय स्थलों में पैरादान करने कहा। उन्होंने ग्रामों में ग्रामसभा और गौसभा आयोजित कर नागरिकों को पैरादान के लिए जागरूक करने कहा।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि शहर के चौक-चौराहों में पशु बैठे रहते हैं। उन्होंने पशुपालकों को अपने पशुओं को घर पर ही रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के पशुपालकों को पशु को रखने के लिए गोकुल नगर में शेड आबंटित किया गया है। जिन पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं को गोकुल नगर में नहीं रखा जा रहा है उनका चिन्हांकन कर उन्हें आबंटित शेड को निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी पशु स्थलों में रखे मवेशियों की नियमित जांच कराने के लिए रोस्टर में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने के निर्देश पशु चिकित्या विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री साहू व्ही वर्गीस, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. अनुप चटर्जी सहित उद्योगों के प्रतिनिधि एवं सरपंच, सचिव उपस्थित थे।
कलेक्टर ने टीबी मुक्त भारत अभियान के संबंध में अंतर विभागीय बैठक ली
– 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियान राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन के तहत…