
मुख्यमंत्री ने जयंती कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में लोग पहुँचे इसके लिए प्रचार-प्रसार का कार्य बेहतर हो। कार्यक्रम व्यवस्थित हो। उन्होंने जिला कलेक्टर से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे विकास रथ से कार्यक्रम स्थल पहुँचेंगे और प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में हितलाभ भी वितरण करेंगे।
साथ ही सोंसर में 103 करोड़ 77 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी करेंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि मेटल से बनाई गई छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा 9 फीट ऊंची है। ये मेटल की बनाई गई है।